CG News: 1 नवंबर को पीएम मोदी का राज्य दौरा, राज्योत्सव में होंगे शामिल
CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को रायपुर एक दिवसीय दौरे पर आएंगे, पीएम मोदी लगभग 6 घंटे 45 मिनट नवा रायपुर में रहेंगे और राज्योत्सव के 6 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
राज्योत्सव के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
पीएम मोदी राज्योत्सव के दिन सबसे पहले श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल जाएंगे, वहाँ वे उन 2500 बच्चों से बात करेंगे, जिनका हार्ट का ऑपरेशन किया गया है और प्रजापति ब्रम्हकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद वे नए विधानसभा भवन का आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे, इस दौरान उनका रोड शो भी आयोजित किया जाएगा, नए विधानसभा भवन और आदिवासी फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का उद्घाटन भी पीएम मोदी के द्वारा हीं किया जाएगा, शाम को वे नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में 5 दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे.
छत्तीसगढ़ का यह 25वां स्थापना दिवस होगा, इसलिए इस बार राज्य सरकार ने इस राज्योत्सव पर 5 दिन का भव्य आयोजन करने का फैसला लिया है, यह भव्य आयोजन 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम के समापन में उपराष्ट्रपति भी शामिल होंगे.