CG News: पीएम मोदी ने किया ब्रह्मकुमारी संस्थान का उद्घाटन, सीएम साय भी रहे उपस्थित
CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्योत्सव कार्यक्रम में नवा रायपुर के सेक्टर-20 में ब्रह्मकुमारी संस्थान के नए मेडिटेशन सेंटर ‘शांति शिखर – एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का उद्घाटन किया.लगभग 1.5 एकड़ में बने इस भवन को राजस्थानी महल की शैली में पिंक स्टोन से तैयार किया गया है, जिसमें LED स्क्रीन वाला ऑडिटोरियम, मेडिटेशन हॉल, सेमिनार हॉल, लाइब्रेरी और गेस्ट रूम हैं.
आचरण हीं सबसे बड़ा धर्म : PM मोदी
मोदी ने कहा कि “आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है”, और ब्रह्मकुमारी जैसी संस्थाएं भारत की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभाती हैं, इस भवन का निर्माण 2018 में किया गया था, जिसके बाद लगभग 6 साल बाद 2023 में इसे पूरा किया गया और आज राज्योत्सव कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया जा रहा है.
उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और ब्रह्मकुमारी संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे, यह सेंटर राज्य और देशभर में ब्रह्मकुमारी के आध्यात्मिक और सेवा कार्यों को बढ़ावा देगा और शांति, ध्यान और शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा.