CG News : मुंगेली पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र गिरोह का किया भंडाफोड़
CG News : मुंगेली जिला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय फर्जी दस्तावेज़ गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो छत्तीसगढ़ के SRE (Security Related Expenditure) जिलों से जुड़े लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र तैयार कर रहा था। यह गिरोह युवाओं को अर्धसैनिक बलों में भर्ती दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था।
कैसे हुआ खुलासा?
6 जून को योगेंद्र कुमार (अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) और प्रशांत राजपूत (आगरा, उत्तर प्रदेश) नाम के दो युवक चरित्र सत्यापन के लिए मुंगेली पुलिस कार्यालय पहुंचे। पुलिस ने जब दस्तावेजों की जांच की, तो यह स्पष्ट हुआ कि प्रमाण पत्र में दर्ज विशाल नामक युवक ग्राम कंतेली का वास्तविक निवासी नहीं था।
गिरफ्तारी और जब्ती:
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने बिलासपुर के होटल अंबे पैलेस में छापा मारकर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
• फर्जी दस्तावेज
• कोरे नोटरी प्रमाण पत्र
• सीलें
• तीन मोबाइल फोन
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने फतेहाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी विशाल से पैसे लेकर BSF भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे।
थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 103/2025 के अंतर्गत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस को पहले भी सूचना मिली थी कि अन्य राज्यों के युवक छत्तीसगढ़ के SRE जिलों के फर्जी प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। इस कार्रवाई से इन फर्जीवाड़ों की पुष्टि हुई है और इससे जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।