CG News : कोंडागांव में मुस्लिम समाज का आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- ‘आतंक का कोई धर्म नहीं होता’
CG News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में मुस्लिम समाज के लोगों ने आज जुमे की नमाज के बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
आतंकवाद का पुतला दहन
जामा मस्जिद के सामने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों ने आतंकवाद के पुतले को जलाया और उसे जूते-चप्पलों से पीटकर अपना गुस्सा जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान हाय-हाय” जैसे नारे लगाए।
मुस्लिम समाज के पूर्व सदर मोहम्मद यासीन ने कहा कि, “हमारा समाज हमेशा देश के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा। आतंकवाद का कोई मज़हब नहीं होता। जो इस तरह के कृत्य करते हैं, वो इंसानियत के दुश्मन हैं।”
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
इस मौके पर मोहम्मद शकील खान, मोहम्मद इरशाद, कादिर मेमन, हाजी सलीम मेमन, अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद उस्मान और हाजी यूसुफ जैसे गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और इसका उद्देश्य स्पष्ट था— देश को यह संदेश देना कि भारत का मुसलमान आतंक के खिलाफ एकजुट है।