CG News : शासन की आयुष्मान योजना को लगा पलीता, शिक्षक ने कार्ड बनाने के लिए वसूले 500 रुपए
CG News : छत्तीसगढ़ सरकार जहां घर-घर जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना चला रही है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है। मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम कंचनपुर में एक शिक्षक द्वारा इस योजना के नाम पर 500 रुपए वसूलने का मामला सामने आया है।
शिक्षक पर लगा पैसे वसूलने का आरोप, वीडियो वायरल
कंचनपुर गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी स्थानीय शिक्षक राम सिंह राजपूत को दी गई थी। लेकिन उन्होंने इस निःशुल्क सेवा के लिए ग्रामीणों से 500 रुपए वसूलने शुरू कर दिए। इस मामले में शिक्षक और ग्राम के जनप्रतिनिधि के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिक्षक ने आरोपों को कबूला, दी सफाई
जब जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक राम सिंह से सवाल किया कि वह कार्ड बनाने के बदले पैसे क्यों ले रहे हैं, तो शिक्षक ने पैसे लेने की बात स्वीकार की, लेकिन यह भी कहा कि वह जबरदस्ती किसी से नहीं ले रहे और शासन से इस पर कोई स्पष्ट आदेश नहीं मिला है।
उप सरपंच ने की लिखित शिकायत
गांव की उप सरपंच वर्षा बाई मरकाम ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने मांग की है कि इस प्रकार शासन की महती योजनाओं को बदनाम करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा सुविधा दी जा रही है। इसके तहत आयुष्मान कार्ड बनवाना पूरी तरह मुफ्त है। लेकिन कंचनपुर में हुई इस घटना से साफ है कि कुछ जिम्मेदार लोग निजी लाभ के लिए योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हुए हैं।
प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
इस घटना के बाद प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थियों को कैसे न्याय दिलाता है।