CG news : कांकेर मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, अमित शाह के दौरे से पहले फोर्स की बड़ी कार्रवाई
CG news : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 22 जून को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे से पहले राज्य में नक्सल विरोधी ऑपरेशन तेज हो गया है। कांकेर जिले के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाटोला के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली को मार गिराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि आमाटोला और कलपर क्षेत्र में 15-20 नक्सलियों का दल सक्रिय है। इसके बाद DRG और BSF की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया, जहां घने जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
पुलिस अधीक्षक आइके एलिसेला ने जानकारी देते हुए बताया कि मारी गई महिला नक्सली प्रथम दृष्टया “कंपनी नंबर 07” की सदस्य प्रतीत हो रही है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 303 राइफल, देशी बीजीएल लॉन्चर, वॉकी-टॉकी, कारतूस समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है।उन्होंने यह भी बताया कि यह नक्सली दल सुरक्षाबलों पर हमला करने, निर्माण कार्यों को बाधित करने और तेंदूपत्ता खरीदी को प्रभावित करने के इरादे से क्षेत्र में सक्रिय था।
अमित शाह का 22 जून को छत्तीसगढ़ दौरा
इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। शाह नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों और अधिकारियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। साथ ही राज्य में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों की प्रगति की हाई-लेवल समीक्षा बैठक भी करेंगे।बैठक में छत्तीसगढ़ पुलिस, BSF, CRPF और अन्य केंद्रीय बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर हाई-लेवल मीटिंग की और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह इस दौरान रायपुर के साथ-साथ बस्तर का दौरा भी कर सकते हैं।