CG News :मूंगफली को लेकर हुए विवाद में पिता –पुत्र की हत्या, आरोपी फरार
CG News :छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मात्र मूंगफली खाने को लेकर हुए विवाद ने पिता – पुत्र की जान ले ली,इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने पिता –पुत्र की बोलेरो चढाकर हत्या कर दी |
मूंगफली को लेकर विवाद
दरअसल , घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र की है, जहां तिवरागुड़ी गाँव में रहने वाले त्रिवेणी रवि और उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी ने अपने खेतों में मूंगफली बोई थी,मामले की शुरुआत तब हुई, जब त्रिवेणी रवि ने अपने छोटे बेटे करण रवि को मूंगफली के खेतों की रखवाली करने के लिए भेजा, जहां नर्मदा सोनवानी और उसके दोनों बेटे भी पंहुचे और रवि पर उनके खेतों से मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाया और राड से उसकी पिटाई कर दी, बीच बचाव करने आए करण के पिता और बड़े भाई से भी मारपीट की|
बोलेरो से कुचलकर हत्या
त्रिवेणी रवि ने मारपीट की सूचना पुलिस में दी, जिसके बाद पुलिस ने त्रिवेणी रवि और उसके दोनों बेटे, साथ हीं नर्मदा सोनवानी और उसके दोनों बेटों को भी थाने बुलाया,जहां पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन घर लौटते वक्त ओमप्रकाश और उसके साथियों ने बाइक से जा रहे त्रिवेणी रवि और उसके दोनों बेटों पर बोलेरो चढ़ा दी, जिससे वे गंभीर रूप से घयल हो गए |
छिंदवाड़ा : ‘डॉक्टर मत बनो, माफिया बनो…’ ट्रेनी डॉक्टर का बयान वायरल, मचा बवाल
हादसे के बाद तीनों को अस्पताल पंहुचाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने त्रिवेणी रवि और उसके बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया, वहीं छोटे बेटे को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है ,घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मर्ग कायम कर उनकी तलाश में जुट गई है|