CG News: राज्य में मानसून की विदाई, अक्टूबर में पोस्ट-मानसून की शुरुआत
CG News: राज्य में अब मानसून की विदाई का समय आ गया है,मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक या दो दिनों के भीतर पूरे छत्तीसगढ़ से मानसून पूरी तरह से लौट सकता है, इस वक्त की स्थिति की बात करें तो राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों से मानसून की वापसी पहले ही हो चुकी है, जबकि दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है.
पोस्ट मानसून की शुरुआत
इस बार अक्टूबर में अब तक सामान्य से 109% अधिक बारिश दर्ज की गई है,आमतौर पर 8 अक्टूबर तक राज्य में औसतन 28.3 मिमी बारिश होती है और तब तक मानसून लौट चुका होता है,लेकिन इस बार 8 तारीख तक ही 59.1 मिमी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है,मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर तक की बारिश को ‘मानसून बारिश’ माना जाता है, जबकि इसके बाद की बारिश को ‘पोस्ट मानसून’ यानी मानसून के बाद की बारिश माना जाता है, तो जो बारिश अक्टूबर में हो रही है, वह मानसून की नहीं, बल्कि पोस्ट मानसून की श्रेणी में आती है,
अब तक दर्ज की गई बारिश
अब तक प्रदेश में औसतन 1167.4 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है,लेकिन आंकड़ों में बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है —
• बेमेतरा जिले में अब तक मात्र 524.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 50% कम है.
• वहीं, बलरामपुर में 1520.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 52% ज्यादा है.
• बस्तर, राजनांदगांव, और रायगढ़ जैसे जिलों में बारिश लगभग सामान्य के आसपास रही है.
यह साफ दर्शाता है कि इस बार की बारिश ने पूरे प्रदेश में समान रूप से असर नहीं डाला,कुछ जिलों में सूखे जैसे हालात हैं, तो कुछ जगहों पर सामान्य से कहीं ज्यादा वर्षा देखने को मिली है, तो कुल मिलाकर —छत्तीसगढ़ में अब मानसून की अंतिम विदाई का समय आ गया है,इस बार मानसून ने औसत से ज्यादा देर तक दस्तक दी,बारिश ज्यादा हुई,लेकिन इसका वितरण असमान रहा.