CG News: दुर्ग SP विजय अग्रवाल की सर्जरी: 14 जवान लाइन अटैच, 53 का तबादला – दागियों पर कड़ी नजर

CG News: दुर्ग SP विजय अग्रवाल की सर्जरी: 14 जवान लाइन अटैच, 53 का तबादला – दागियों पर कड़ी नजर

CG News: दुर्ग SP विजय अग्रवाल की सर्जरी: 14 जवान लाइन अटैच, 53 का तबादला – दागियों पर कड़ी नजर
CG News: दुर्ग, छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली है। एसपी विजय अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए 14 पुलिस जवानों को लाइन अटैच कर दिया है, जिनमें से 8 जवान एसीसीयू (ACCU) से संबंधित हैं। इसके साथ ही 53 पुलिस जवानों के तबादला आदेश भी जारी किए गए हैं।

 लाइन अटैच किए गए ACCU के जवानों की सूची:
एएसआई पूर्ण बहादुर

प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर

आरक्षक अनूप शर्मा

आरक्षक संतोष गुप्ता

आरक्षक पन्नेलाल

रक्षक खुर्रम बख्श

आरक्षक विक्रांत यदु

आरक्षक शहबाज खान

 53 जवानों का ट्रांसफर, इनमें 8 महिला आरक्षक भी शामिल
थानों में भेजे गए 41 जवानों में शामिल हैं:

11 एसआई (SI)

9 एएसआई (ASI)

33 आरक्षक, जिनमें 8 महिला आरक्षक भी शामिल हैं।

ACCU में भेजे गए 11 जवानों को विशेष निगरानी और अपराध नियंत्रण कार्यों के लिए तैनात किया गया है।

TI के बाद अब जवानों पर कार्रवाई
एसपी अग्रवाल ने कुछ ही समय पहले दुर्ग कोतवाली, सुपेला, खुर्सीपार, छावनी, और पुरानी भिलाई जैसे महत्वपूर्ण थानों में टीआई स्तर पर फेरबदल किया था। अब जवानों की तैनाती में हुए इस व्यापक बदलाव को उसी रणनीतिक कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है।

 कड़ा संदेश: दागी नहीं संभालेंगे जिम्मेदारियां
गृह मंत्री विजय शर्मा के प्रभार वाले जिले में एसपी अग्रवाल की इस कार्रवाई को एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह साफ कर दिया गया है कि दागी या संदिग्ध छवि वाले अधिकारियों और जवानों को कोई भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।

Related Post