CG News :हितग्राहियों को बांटा गया घुन लगा हुआ चना,खाद्य विभाग द्वारा जाँच के निर्देश
CG News :छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बार फिर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहाँ सरकारी राशन दुकान में हितग्राहियों को घुन लगा हुआ चना बांटा गया, मामला सामने आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा जांच के निर्देश दिए गए |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल,मामला जिला मुख्यालय गरियाबंद में कलेक्ट्रेट से 500 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी राशन दुकान का है, जहां हितग्राहियों को खाद्य सामग्री बांटी जा रही थी,जिसमें उन्हें राशन के साथ चने के पैकेट भी दिए गए, लेकिन जब पैकेट खोल कर देखा गया तो पैकेट में 80 से 90 फीसदी चने में घुन लगा हुआ था और उसमें से बदबू भी आ रही थी |
प्रशासन का बयान
इस बारे में जब प्रशासन से पूछताछ की गई तो डीएमओ ने कहा कि, जून माह में चने का स्टॉक आया था, तब परीक्षण में खाद्य सामग्री फ्रेस और सही थी, अच्छे से गुणवत्ता जांच के बाद हीं वितरण के निर्देश दिए गये थे |
इस बारे में राशन का वितरण करने वाले सेल्समैन मोहित यादव ने बताया कि ,मैंने अगस्त में चार्ज लिया है और जब मैं आया तब भी स्टॉक में घुन लगा हुआ था, जिसके बारे ऊपर अफसरों को सूचना भी दी गई, लेकिन स्टॉक में उपलब्ध राशन का वितरण अनिवार्य था, इसलिए कोई विकल्प नहीं होने के कारण राशन के साथ चने का पैकेट भी बाँट दिया |
मामला सामने आने पर जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि,हमें इस बारे में जानकारी हुई, हम जल्द -से -जल्द इस मामले की जांच करवाएँगे और मामले का निराकरण करेंगें |