CG News: पामगढ़ विधानसभा में होंगें विकास कार्य, डिप्टी सीएम ने की घोषणा
CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री 7 अक्टूबर को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर थे,उन्होंने नगर पंचायत पामगढ़ में अटल परिसर का लोकार्पण किया और पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की, साथ हीं नगर पंचायत के निर्माण के लिए 1 करोड़ और वार्डों के विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त 1 करोड़ रुपए की घोषणा की.
अटल परिसर का लोकार्पण
जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव का स्वागत किया, इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने भारत माता और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की और अटल परिसर का लोकार्पण किया, इसके अलावा जिले के अन्य नगर पंचायतों में भी अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश के हर नगर में अटल जी का परिसर स्थापित किया जाएगा, इसी के साथ उपमुख्यमंत्री साव ने बताया कि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना और शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण जैसी योजनाएं अटल जी की हीं देन हैं.