CG News :फर्जी टेंडर मामले में विभागी कार्यवाही, डिप्टी कमिश्नर सस्पेंड
CG News :छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में विभाग ने फर्जी टेंडर मामले में एक बड़ा निर्णय लिया है, विभाग ने आदेश जारी कर डिप्टी कमिश्नर डॉ. आनंदजी सिंह को सस्पेंड किया है, उन्होंने सहायक आयुक्त रहते करोड़ों का फर्जी टेंडर पास करवाया था |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, मामला 2021 का है, जब दंतेवाडा में फर्जी टेंडर कम्पनी लगाई गई थी, जिसमें कलेक्टर ने विभाग के टेंडर की जांच करवाई, तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए, और ये साड़ी गड़बड़ी डिप्टी कमिश्नर डॉ. आनंदजी सिंह और केएस मेसराम के कार्यकाल के अंतर्गत हुई थी, जिसमें 45 टेंडर फर्जी तरीके से लगाने का खुलासा हुआ |
मामले की सुनवाई
मामला सामने आते हीं, पूर्व सहायक आयुक्त और विभाग के एक बाबु के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया, लेकिन एक बाबु अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है, वहीं इस पूरी गड़बड़ी में डॉ. आनंद सिंह और केएस मेसराम का कार्यकाल था, इसलिए विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए रायपुर में आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर डॉ, आनंद सिंह को सस्पेंड किया गया और इस समय इनका कार्यकाल आयुक्त आदिम जाति विभाग में रखा गया है, वहीं केएस मेसराम रिटायर्ड हो चुके हैं |