CG News: ठेकेदार ने बस स्टॉप पर कब्ज़ा किया, कार्रवाई के निर्देश
CG News: राजधानी रायपुर में शहर के बीचों – बीच टाउनहाल, कलेक्ट्रेट और कचहरी चौक के सामने बने बस स्टॉप पर ठेकेदार ने कब्ज़ा कर उसे वर्किंग सेंटर में बदल दिया और अब यहाँ बस का इंतजार करने वाले यात्रियों को कड़ी धूप और बारिश में सड़क किनारे खड़े रहकर बस का इंतजार करना पड़ता है.
पुराने स्काईवॉक प्रोजेक्ट पर विवाद
रायपुर का पुराना स्काईवॉक प्रोजेक्ट पिछले कई वर्षों से विवादों में रहा है, जिस वजह से काफी समय तक यह अधूरा पड़ा रहा और इस प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला और अब एक बार फिर PWD ने 37.75 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य फिर से शुरू करवाया, लेकिन जहां पर यह स्काईवॉक प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है, वहाँ पहले से हीं यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टॉप बनाया गया है, इस वजह से फिर से इस प्रोजेक्ट को बनाने पर विवाद शुरू हो गया है, वहाँ के नागरिकों का कहना है कि, पुनरारंभ के नाम पर जनता की सुविधाओं को ख़त्म किया जा रहा है.
इस पूरे मामले के बारे में जब रायपुर कलेक्टर से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि, उन्हें इस बात की जानकारी पहले से नहीं थी, मामला सामने आने पर उन्होंने तुरंत जांच करने का आश्वासन दिया है.
महापौर का सख्त रूख
इस पूरे मामले में रायपुर महापौर ने कहा कि, जनता की सुविधा के लिए बस स्टॉप बनाए जाते हैं और बने हुए बस स्टॉप को बिना किसी अनुमति के तोडना या कब्ज़ा करना अपराध है, इस बारे में अधिकारियों को निर्देश देकर तत्काल कार्रवाई करवाई जाएगी.