CG News :कांग्रेस का कार्टून पोस्टर तेजी से वायरल, कांग्रेस नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
CG News: छत्तीसगढ़ में इस समय कार्टून वॉर चल रहा है,जिसमें बीजेपी ने दो कार्टून जारी किए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें पहले कार्टून में जेन – Z द्वारा राहुल गाँधी को लात मारते दिखाया गया है, वहीं दूसरे पोस्टर में कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज व पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पैसों से रैली में भीड़ जुटाते हुए दिखाया गया है |
पोस्टर पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
बीजेपी द्वारा जारी किए पोस्टर पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दीपक बैज ने कहा कि, बीजेपी को प्रतिनिधि नियुक्त कर लेना चाहिए, जो कांग्रेस की रैलियों की भीड़ और कार्यक्रमों की सही जानकारी दे |
एफआईआर दर्ज कराने की बात
पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि, बीजेपी की सोशल मीडिया की सेल लगातार कांग्रेस के सीनिअर लीडर और परिजनों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही है, जिसकी शिकायत हम पुलिस में करेंगें और देखेंगें कि, क्या पुलिस बीजेपी सरकार के राज्य में कांग्रेस पर टिप्पणी करने वालों पर कार्यवाही करती है या नहीं|
बीजेपी प्रवक्ता का पलटवार
कांग्रेस के दिए हुए बयानों के बाद बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,कांग्रेस की प्रतिक्रिया देखने के लिए बीजेपी को प्रतिनिधि नियुक्त करने की जरुरत नहीं है, कांग्रेस की हरकतों के वीडियो वैसे भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है|