CG News: सहकारी समिति कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर, 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
CG News: छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर धान खरीदी से पहले सहकारी समिति कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, पांच संभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज से यह हड़ताल शुरू की है.
संघ की चार प्रमुख मांगें
जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ और कम्प्यूटर ऑपरेटर की मांग है कि, धान खरीदी वर्ष 2023 – 24 और 2024 – 25 की संपूर्ण सुखद राशि समितियों को प्रदान की जाए, धान परिवहन में विलंब को रोकने के लिए प्रत्येक सप्ताह संपूर्ण धान परिवहन सुनिश्चित किया जाए, धान खरीदी में शॉर्टेज, प्रोत्साहन, कमीशन, सुरक्षा व्यय बढ़ाया जाए और मध्य प्रदेश की तर्ज पर उचित मूल्य विक्रेताओं को तीन प्रतिमाह मानदेय दिया जाए,
इसके अलावा धान खरीदी नीति 2024 – 25 की कंडिका 11.3.3 के तहत आउटसोर्सिंग से ऑपरेटर की नियुक्ति समाप्त कर विभागीय रूप से नियमितीकरण किया जाए, संघ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सचिव का कहना है कि, जब तक यह मांगें पूरी नहीं होती, तब तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी.
पांच संभागों (महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी और गरियाबंद) के सहकारी समिति के कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटरों के सैकड़ों कर्मचारियों ने महासमुंद के लोहिया चौक पर धरना –प्रदर्शन का आयोजन किया, धरने में कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.