CG News : बिलासपुर शिक्षक युक्तियुक्तकरण: विवादों में काउंसलिंग प्रक्रिया!
CG News : बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (Rationalization) की प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्कूल में स्वीकृत पद से अधिक संख्या में तैनात अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग की टाइमिंग में अचानक बदलाव किया गया है, और लिस्ट जारी करने के तरीके पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
काउंसलिंग की टाइमिंग बदली, लिस्ट गोपनीय तरीके से जारी:
कल यानी 4 जून को होने वाली काउंसलिंग, जो पहले रात 3 बजे होनी थी, अब दोपहर 3 बजे होगी। शिक्षकों को सबसे ज़्यादा आपत्ति इस बात पर है कि अतिशेष शिक्षकों की लिस्ट आज सुबह 5 बजे गोपनीय तरीके से विभाग ने वॉट्सएप के ज़रिए उन तक पहुंचाई।
नियमों की अनदेखी के आरोप:
जारी लिस्ट को लेकर शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि नियमों को दरकिनार कर इसे जारी किया गया है। उनके मुताबिक, दावा-आपत्ति का समय भी नहीं दिया गया, जिससे पसंदीदा शिक्षकों को लाभ पहुंचाने की आशंका बढ़ गई है।
अतिशेष शिक्षकों की संख्या और पारदर्शिता का अभाव:
बिल्हा ब्लॉक में अकेले 62 व्याख्याता अतिशेष बताए जा रहे हैं। पूरे ज़िले में करीब 800 शिक्षक अतिशेष हैं, जिनका युक्तियुक्तकरण करने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, विभाग ने अभी तक रिक्त पदों की सूची सार्वजनिक नहीं की है, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।
शिक्षक साझा मंच ने उठाया सवाल:
शिक्षक साझा मंच ने इस पूरी प्रक्रिया में “बड़े खेल” होने का आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि अतिशेष और रिक्त पदों की जानकारी के बिना काउंसलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है। मंच के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने शिक्षा सचिव से पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय स्कूलों की सूची सार्वजनिक की जाए और काउंसलिंग के दौरान सभी पदों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश और समय-सीमा:
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों को 28 मई तक अतिशेष शिक्षकों का परीक्षण कर 4 जून तक पदस्थापना आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे। पहले यह जानकारी 8 जून तक संचालनालय को भेजनी थी, लेकिन 2 जून तक ज़िले में किसी भी शिक्षक की काउंसलिंग नहीं हुई थी। तय समय पर प्रक्रिया पूरी न होने पर DEO के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी।
काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम (4 जून):
सुबह 10 बजे: प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक और सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग (पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन, लालबहादुर शास्त्री स्कूल परिसर)।
सुबह 10 बजे: मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षकों की काउंसलिंग (दिवंगत लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम)।
दोपहर 3 बजे: हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, व्याख्याता, विज्ञान सहायक शिक्षक, लिपिक और भृत्य की काउंसलिंग (लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम)।
क्या है युक्तियुक्तकरण (Rationalization)?
युक्तियुक्तकरण एक सरकारी शब्द है, जिसका आसान भाषा में अर्थ है दो चीज़ों को एक साथ मर्ज करके एक सिस्टम के तहत लाना। इसका उद्देश्य संसाधनों और मैनपावर का बेहतर उपयोग करना और दक्षता बढ़ाना है, जिससे अक्सर लागत में कमी आती है और प्रबंधन आसान हो जाता है।