CG News : कर्रेगुट्टा पहाड़ पर बड़ा एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने 22 से अधिक नक्सलियों को किया ढेर
CG News : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। अब तक 22 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है।
सीएम विष्णुदेव साय ने की पुष्टि:
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
ऑपरेशन की प्रमुख बातें:
• पिछले 14 दिनों से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नक्सल ऑपरेशन चल रहा है
• अब तक 4 महिला नक्सलियों सहित कुल 22+ नक्सली ढेर
• बरामद: 303 राइफल, अन्य हथियार और विस्फोटक सामग्री
• मारे गए नक्सलियों में कई वांछित और इनामी कैडर भी शामिल
•
IED ब्लास्ट में घायल CRPF अफसर:
सोमवार को ऑपरेशन के दौरान CRPF के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे IED विस्फोट की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल बोराडे को इलाज के लिए एम्स दिल्ली रेफर किया गया है। धमाके में उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा।
बस्तर IG सुंदरराज पी की जानकारी:
• “अब तक कुल चार महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और बारूद बरामद किया गया है।”
• “ऑपरेशन के पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।”
नक्सलवाद के खात्मे की रणनीति:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का दावा किया है। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा भी लगातार ऑपरेशनल रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज रहे हैं।
बस्तर में अब तक:
पिछले डेढ़ साल में 350 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। अब सुरक्षाबलों का फोकस बड़े नक्सली लीडरों को निशाना बनाने पर है।
यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों की रणनीतिक क्षमता और क्षेत्रीय समन्वय का बड़ा उदाहरण है। भविष्य में नक्सलियों के खिलाफ और अधिक प्रभावशाली कार्रवाई की उम्मीद है।