CG News : बलरामपुर: सरकारी जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी पर हमला, सिर पर ईंट से वार

CG News : बलरामपुर: सरकारी जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी पर हमला, सिर पर ईंट से वार

CG News : बलरामपुर: सरकारी जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी पर हमला, सिर पर ईंट से वार

CG News : बलरामपुर जिले के ग्राम जतरो में सीमांकन करने पहुंचे पटवारी सुनेश्वर सिंह पर शुक्रवार को उस वक्त हमला हो गया जब वे शासकीय भूमि की पैमाइश कर पंचनामा तैयार कर रहे थे। हमला करने वाले ग्रामीणों की पहचान पिता-पुत्र – दुबराज सिंह और नंद सिंह – के रूप में हुई है।

सीमांकन कर रहे पटवारी पर हमला

घटना के अनुसार, जतरो पंचायत में आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु सरकारी ज़मीन की सीमांकन की मांग ‘सुशासन तिहार’ के दौरान सरपंच द्वारा की गई थी। इसके निपटारे के लिए पटवारी को हल्का नंबर 22 में भेजा गया। जैसे ही सीमांकन कार्य शुरू हुआ, तभी आरोपियों ने पटवारी पर ईंट से वार किया और जान से मारने की धमकी दी।

थाने में दर्ज एफआईआर

हमले में पटवारी को सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पटवारी संघ ने इसका विरोध किया और थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पटवारी सुनेश्वर सिंह के अनुसार, इससे पहले भी ये दोनों आरोपी सीमांकन का विरोध कर चुके हैं, क्योंकि उनकी निजी जमीन शासकीय भूमि से सटी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Post