CG News: बालको प्लांट में बीस साल पुराना संयंत्र गिरा, कोई जनहानि नहीं

CG News: बालको प्लांट में बीस साल पुराना संयंत्र गिरा, कोई जनहानि नहीं

CG News: बालको प्लांट में बीस साल पुराना संयंत्र गिरा, कोई जनहानि नहीं

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित बालको प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां बीस साल पुराना संयंत्र अचानक गिर गया, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है |

जानकारी के मुताबिक

दरअसल, मामला कोरबा जिले के बालको एल्यूमिनियम प्लांट का है, जहां बीस साल पुराना इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर संयंत्र आज सुबह अचानक गिर गया,हादसा अलसुबह हुआ इसलिए प्लांट में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई, लेकिन प्लांट के स्थानीय कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि, प्लांट में उनके लिए सुरक्षा नियमों को अनदेखा किया जा रहा है, क्योंकि प्लांट में इसके पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं |

2009 में प्लांट में निर्माणाधीन चिमनी गिरने से 45 लोगों की मौत हुई थी,जिसके लिए कंपनियों में से एक सेपको के खिलाफ मामला आज भी कोर्ट में चल रहा है, लेकिन इस मामले में अभी तक प्लांट प्रबंधन का कोई भी बयान सामने नहीं आया है, ऐसे में आएं दिन हो रहे हादसे प्लांटों में काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता हैं |

Related Post