CG News: गौ-सेवा आयोग में सदस्यों की नियुक्ति, 3 साल का रहेगा कार्यकाल

CG News: गौ-सेवा आयोग में सदस्यों की नियुक्ति, 3 साल का रहेगा कार्यकाल

CG News: गौ-सेवा आयोग में सदस्यों की नियुक्ति, 3 साल का रहेगा कार्यकाल

CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार ने गौ-सेवा आयोग नियम में संशोधन कर जिला और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की नई नियुक्ति की है, राज्य बनने के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर गौशालाओं के निरीक्षण और पर्यवेक्षण करने के लिए समितियों का गठन किया गया है, इसमें अध्यक्ष और सदस्य तीन साल के कार्यकाल की जिम्मेदारी संभालेंगे, इसके लिए राज्य में कुल 934 अध्यक्ष और सदस्य बनाए गए हैं.

हर महीने होगी सभा

छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी आदेश में कहा है कि, जिला स्तरीय गौ-सेवा समिति हर दो महीने में और ब्लॉक स्तरीय समिति हर महीने बैठक करनी होगी, बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष करेंगें और अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अन्य सदस्यों में से कोई एक अध्यक्षता कर सकता है, बैठक का आयोजन और व्यवस्थापन समिति के सचिव द्वारा की जाएगी.

जिला और विकासखंड स्तरीय समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति तीन साल के कार्यकाल के लिए की गई है, लेकिन राज्य शासन के पास यह अधिकार रहेगा कि, वह कभी भी इन नियुक्तियों को निरस्त कर सकता है.

Related Post