CG News :रायपुर में भगवान गणेश की AI प्रतिमा पर विरोध , एफआईआर दर्ज
CG News :रायपुर के लाखे नगर में भगवान गणेश की AI प्रतिमा स्थापित की गई, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहें हैं, लेकिन राम भक्त सेना और हिन्दू संगठन के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया, साथ हीं थाने में हिन्दू धर्म के अपमान को लेकर एफआईआर दर्ज कराई|
विरोध प्रदर्शन
भगवान गणेश की AI प्रतिमा को लेकर राम भक्त सेना और हिन्दू संगठन के लोगों ने सिंधी युवा एकता गणेश उत्सव समिति के पंडाल के पास विरोध प्रदर्शन किया, साथ हीं लाखे नगर सड़क को भी जाम कर दिया और कहा कि, जब तक AI प्रतिमा विसर्जित नहीं करेंगें,हम प्रदर्शन जारी रखेंगें, इस बीच पुलिस वहाँ पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से लगभग 4 घंटे में विरोध प्रदर्शन को बंद कराया गया |
एफआईआर दर्ज
हिन्दू संगठनों द्वारा आरोप लगाया गया कि देर रात पंडाल में फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए गए, जिस तर्ज पर आजाद चौक पुलिस ने लाखे नगर गणेश समिति के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की है, साथ हीं हिन्दू संगठनों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि समिति को पहले हीं प्रतिमा को मूल स्वरूप में लाने के लिए कहा गया था, लेकिन समिति द्वारा प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई है|
साथ हीं नील कंठेश्वर मंदिर के पुजारी नील क्न्ठेश्वर महाराज ने भी इसे सनातन धर्म का अपमान बताया,साथ हीं यह भी बताया कि इसके बारे में पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी,लेकीन बातों को नजरंदाज कर दिया गया |