CG News :फर्जीवाड़े का शिकार हुए दो युवक गिरफ्तार ,आरोप निराधार
CG News :दुर्ग जिले के भिलाई से फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें दो भाई ऑनलाइन नौकरी के झांसे में आकर खुद फँस गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने आरोप को गलत बताते हुए न्याय की उम्मीद की है |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, घटना छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां दो भाई इंजिनियरिंग की पढाई करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे थे, इसी बीच बड़ा भाई विष्णु एक फर्जी कंपनी के ऑनलाइन नौकरी के झांसे में आ गया, इसमें उसका काम फ़ोन पर उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेना और रिपोर्ट कंपनी को भेजना होता था|
फर्जीवाड़े की जानकारी
विष्णु के पिता ने बताया कि, विष्णु ने मात्र 5 महीने हीं उस कम्पनी में काम किया था ,पर सैलरी मात्र 1 महीने की हीं मिली थी, सैलरी मांगने पर कंपनी बात को टाल देती, इस तरह विष्णु को फर्जी कम्पनी के बारे में पता चला और उसने नौकरी छोड़ दी|
अज्ञात आरोपी की तलाश
पिता ने बताया कि उनका बेटा विष्णु बी फॉर एफ माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था और आरोप यूपी की अरेबियन कंपनी पर है , दैनिक भास्कर डिजिटल ने भी एफआईआर कॉपी देखी तो इसमें दो अज्ञात युवकों की गिरफ़्तारी की बात की जा रही थी , लेकिन पुलिस द्वारा विष्णु और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया |