CG News: छत्तीसगढ़ में छात्रा की मौत से स्कूल प्रशासन पर सवाल
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं छात्रा ने 23 नवंबर को हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में प्राचार्य पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। प्राचार्य हिरासत में, अवैध छात्रावास व दस्तावेज जब्त कर मामले की जांच जारी।
सुसाइड नोट में गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा ने 23 नवंबर को स्कूल परिसर स्थित हॉस्टल के स्टडी रूम में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में छात्रा ने प्राचार्य कुलदीप टोपनो पर बैड टच और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने तुरंत सुसाइड नोट जब्त करते हुए प्राचार्य को हिरासत में ले लिया है।
अवैध हॉस्टल और प्रशासनिक जांच शुरू
यह घटना बगीचा थाना क्षेत्र के गोवासी गांव में स्थित प्राइवेट स्कूल में हुई, जहाँ हॉस्टल का संचालन बिना अनुमति के अवैध रूप से किया जा रहा था। छात्रा सरगुजा के सीतापुर की रहने वाली थी और हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही DEO, SDM, SDOपी, BEO और पुलिस की संयुक्त टीम स्कूल पहुंची और मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
स्कूल ग्रामीण शिक्षा समिति द्वारा संचालित है। जांच में सामने आया कि 124 में से 33 विद्यार्थी अवैध हॉस्टल में रह रहे थे। सभी दस्तावेज प्रशासन ने जब्त कर लिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने पर ही छात्रा की मौत और आरोपों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।