CG News: छत्तीसगढ़ की 3 जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

CG News: छत्तीसगढ़ की 3 जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

CG News: छत्तीसगढ़ की 3 जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

CG News: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राज्य की तीन प्रमुख जिला अदालतों राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपु को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, यह धमकी अदालतों की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई, जिसके बाद तुरंत प्रशासन और पुलिस महकमा हरकत में आ गया.

RDX IED से आत्मघाती हमले की चेतावनी

राजनांदगांव जिला अदालत को सुबह करीब 10:07 बजे एक अज्ञात ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें आरडीएक्स आधारित आईईडी से आत्मघाती हमले की धमकी दी गई थी, ईमेल में चेतावनी दी गई कि, दोपहर 2:35 बजे तक सभी जजों को अदालत परिसर खाली करा लिया जाए, अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे.

MP-छत्तीसगढ़ के 3 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा  एजेंसियां अलर्ट - rajnandgaon court bomb threat security alert in  chhattisgarh

अदालत परिसर खाली, सघन तलाशी अभियान

धमकी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई, सुरक्षा के मद्देनज़र अदालत परिसरों को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता व स्थानीय पुलिस द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया गया, कई घंटों की जांच के बाद किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

दुर्ग और बिलासपुर में भी मिला समान ईमेल

राजनांदगांव के अलावा दुर्ग और बिलासपुर जिला अदालतों को भी इसी तरह की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए, दोनों जिलों में पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी, वहां भी तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई.

फर्जी धमकी की आशंका, साइबर जांच शुरू

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, प्रारंभिक जांच में मामला फर्जी धमकी का प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा रहा, साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.

न्यायालयों की सुरक्षा और सख्त होगी

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, अदालतों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, भविष्य में इस तरह की किसी भी धमकी से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : CG News: डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के सामने बाइक में अचानक लगी आग, धमाके से मचा हड़कंप

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *