CG News: गरियाबंद में सार्वजनिक अश्लीलता पर पुलिस सख्त, 14 गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

CG News: गरियाबंद में सार्वजनिक अश्लीलता पर पुलिस सख्त, 14 गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

CG News: गरियाबंद में सार्वजनिक अश्लीलता पर पुलिस सख्त, 14 गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आयोजित एक कथित अश्लील कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है, आयोजन समिति से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सभी आरोपियों के खिलाफ शांति भंग करने और सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर दर्ज हुआ मामला

पुलिस के अनुसार, यह कार्यक्रम सार्वजनिक मर्यादा और सामाजिक शालीनता के विरुद्ध पाया गया, मामले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

बड़ी खबर : अश्लील आयोजन मामले में बड़ी कार्रवाई, आयोजन समिति के 14 लोग  गिरफ्तार - Lalluram

प्रशासनिक स्तर पर भी कड़ी कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी सख्त कदम उठाए गए हैं, लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है.

प्रशासन का स्पष्ट संदेश

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादा भंग करने, अश्लीलता फैलाने और कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जांच जारी, और खुलासों की संभावना

फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है, पुलिस और प्रशासन यह पता लगाने में जुटे हैं कि, आयोजन की अनुमति किस स्तर पर दी गई थी और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही.

यह भी पढ़ें : CG News: पश्चिमी विक्षोभ का असर, छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगा तापमान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *