CG News: सुकमा नगर में रेबीज संक्रमित आवारा कुत्ते का कहर, महिलाओं और बच्चों समेत 25 लोगों पर हमला
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पागल और रेबीज से संक्रमित आवारा कुत्ते ने नगर में दहशत फैला दी, शुक्रवार से लेकर शनिवार सुबह तक यह कुत्ता सुकमा नगर के कई इलाकों में घूमता रहा और राह चलते लोगों पर अचानक हमला करता रहा, इस हमले में करीब 25 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
इलाके में अफरा – तफरी का माहौल
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुत्ता बेहद आक्रामक स्थिति में था और बिना किसी उकसावे के लोगों को काट रहा था, कुछ पीड़ित अपने घरों के बाहर खड़े थे, तो कुछ बाजार और गली-मोहल्लों में निकल रहे थे, अचानक हुए इन हमलों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए.
सभी घायल अस्पताल में भर्ती
कुत्ते के हमले में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सुकमा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि, सभी पीड़ितों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए हैं और उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
कुत्ते को पकड़ लिया गया
घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम हरकत में आई, टीम ने कुत्ते को ट्रैक कर सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया, जिससे आगे किसी और के घायल होने की आशंका टल गई, अधिकारियों का कहना है कि, कुत्ते को निगरानी में रखा गया है और आवश्यक जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग
इस घटना के बाद सुकमा नगर में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को लेकर लोग काफी चिंतित हैं, कई इलाकों में लोग अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने से कतरा रहे हैं, स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से आवारा पशुओं पर नियंत्रण और नियमित टीकाकरण की मांग की है.
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, किसी भी संदिग्ध या आक्रामक जानवर को देखकर उससे दूरी बनाए रखें और तुरंत नगरपालिका या स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर नगर में सतर्कता बढ़ा दी गई है.