CG News: छत्तीसगढ़ में मोंथा का असर, कई जिलों में यलो अलर्ट
CG News: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से हो रही बारिश ने सभी के लिए समस्या खड़ी कर दी है, मोंथा की वजह से हो रही बारिश ने न केवल किसानों को, बल्कि प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन को भी प्रभावित किया है.
8 जिलों में यलो अलर्ट जारी
चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से रायपुर सहित अन्य कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है, मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, इन जिलों में कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, रायगढ़ , बिलासपुर और जीपीएस शामिल हैं, इन क्षेत्रों में गरज – चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
पिछले 2 दिनों से दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, सुकमा और नारायणपुर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई, तूफान के चलते ओडिशा और आंध्र प्रदेश तक चलने वाली दो यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और दो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं, इसके अलावा वाल्टेयर रेल मंडल ने जगदलपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों में हेल्पडेस्क बनाया है, जगदलपुर में स्थापित हेल्पडेस्क में यात्रियों के सुविधाओं के लिए हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया गया है.