Bihar News: महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी, एनडीए पर कसा तंज
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन के मुख्यमंत्री दावेदार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़ी घोषणाएं की हैं और वादा किया है कि, उनकी सरकार बनने के बाद जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है.
महागठबंधन का दावा
महागठबंधन के नेता तजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा, हमने जो घोषणाएं की हैं, वो मात्र कागज पर नहीं रहेंगी, हम ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का काम भी करेंगे, कर्मचारियों और युवाओं के हित में हर वादा निभाया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि, महागठबंधन का घोषणा पत्र मात्र चुनावी दस्तावेज नहीं, बल्कि जनता के प्रति एक वचनपत्र है, हमने बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा पर ठोस काम करने की योजना बनाई है, इसके अलावा तेजस्वी यादव ने युवाओं को रोजगार, किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की बात कही है, तेजस्वी ने कहा है कि, उनकी टीम बिहार के सामाजिक और आर्थिक न्याय को केंद्र में रखकर काम करेगी, उन्होंने जनता से अपील की है कि, इस बार लोग महागठबंधन को मौका दें, ताकि राज्य में वास्तविक बदलाव लाया जा सके.
एनडीए पर साधा निशाना
राजद नेता ने एनडीए पर तंज कसते हुए कहा है कि, जनता अब झूठे वादों में नहीं फंसेगी, एनडीए का अभी तक घोषणा पत्र नहीं आया है, उन्हें पता हीं नहीं है कि, बिहार के लोग क्या चाहते हैं, उन्होंने कहा कि, एनडीए के नेता सिर्फ बयानबाजी करते हैं, जबकि महागठबंधन ने हर वर्ग के विकास की ठोस योजना बनाई है.