CG News: इस दिन होगा PM मोदी का राज्य दौरा, 5 कार्यक्रमों में होंगें शामिल
CG News: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य दौरा अब एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 31 अक्टूबर की बजाय 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ पहुँचेंगे, उनका यह दौरा खास तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और राज्योत्सव समारोह से जुड़ा हुआ है.
एक दिवसीय होगा राज्य दौरा
नई तारीख के साथ प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी संशोधित किया गया है, अब यह दौरा दो दिन के बजाय एक दिवसीय रहेगा, लेकिन बेहद व्यस्त और ऐतिहासिक होने वाला है, सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर की सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे, पूरे दिन वे पाँच बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के पांच कार्यक्रमों में शामिल होंगें, इसमें वे सत्य साई संजीवनी अस्पताल पहुँचेंगे, जहाँ वे बच्चों के ऑपरेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, इसके बाद प्रधानमंत्री ब्रह्माकुमारी भवन का लोकार्पण करेंगे, यह भवन रायपुर में सामाजिक और आध्यात्मिक गतिविधियों का एक नया केंद्र बनेगा,तीसरा कार्यक्रम होगा देश के पहले डिजिटल आदिवासी संग्रहालय के शुभारंभ का, यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति, परंपरा, कला और जीवनशैली को अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक के ज़रिए प्रस्तुत करेगा,चौथा बड़ा आयोजन होगा नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, यह भवन वास्तुशिल्प की दृष्टि से आधुनिकता और परंपरा का संगम है, फिर शाम को प्रधानमंत्री मोदी राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे, यह वही मंच होगा जहाँ से वे छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे.