Bihar News: कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी, 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, इस सूची में कुल 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, पार्टी ने इस बार कुछ नए उम्मीदवारों को मौका दिया है.
महिला उम्मीदवारों को मिला मौका
कांग्रेस पार्टी ने इस बार महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है और पार्टी ने सामाजिक संतुलन बनाते हुए 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है, जिससे पार्टी की पारम्परिक वोटबैंक साधने की कोशिश नजर आ रही है.
विक्रम सीट पर हंगामा
बीते दिनों टिकट बंटवारे के दौरान, विक्रम विधानसभा सीट को लेकर काफी हंगामा हो गया, क्योंकि डॉक्टर अशोक आनंद पिछले कई वर्षों से विक्रम विधानसभा सीट की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने विक्रम विधानसभा सीट की टिकट अनिल शर्मा को दे दी, इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कृष्ण अल्लावररू और शकील अहमद को घेर लिया और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि, सुरक्षाकर्मियों की मदद लेनी पड़ी, कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर विक्रम विधानसभा का टिकट 5 करोड़ रुपए में बेचने का आरोप लगाया है
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 11 मौजूदा विधायकों पर भरोसा किया है और दोबारा मौका दिया है, इनमें भागलपुर, मनिहारी, मुजफ्फरनगर, राजापाकर, बक्सर, राजपुर, कुटुम्बा, करगहर, हिसुआ और औरंगाबाद जैसे प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों के नाम सम्मिलित हैं, यह फैसला पार्टी के अन्दर अनुभव और निरंतरता को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से देखा जा रहा है,हालाकिं कुछ जगहों पर उलटफेर भी देखने को मिले हैं और नए नाम भी सामने आएं हैं.
यह भी पढ़ें :CG News: 208 माओवादियों का आत्मसमर्पण, उत्तर बस्तर लाल आतंक मुक्त