Bihar News : केन्द्रीय गृह मंत्री का बिहार दौरा, चुनावी रणनीति को देंगे प्रवाह
Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बीजेपी ने अपनी चुनावी सक्रियता को गति दी है, सीट बंटवारे और सभी 101 प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए हैं, पार्टी ने इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना है, क्योंकि यह दौरा चुनाव प्रचार और नामांकन की प्रक्रिया के निर्णायक मोड़ पर हो रहा है.
चुनावी तैयारियों की समीक्षा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 अक्टूबर को पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे, इसी दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री गठबंधन में सभी दलों जेडीयू, हम और लोजपा के नेताओं से मुलाकात करेंगे, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी सहयोगी दलों के बीच समन्वय स्थापित करना और साझा रणनीति पर काम करना है.
राजनीतिक और संगठनात्मक सन्देश
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा मात्र चुनावी रैली तक सीमित नहीं होगा, बल्कि यह भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास है, केन्द्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति से पार्टी को एकजुटता का सन्देश देने में सहायता मिलेगी, साथ हीं सहयोगी दलों के साथ तालमेल और बेहतर समन्वय की दिशा में भी यह दौरा मुख्य साबित हो सकता है.
लिस्ट में चर्चित नाम
भाजपा ने 14 अक्टूबर को अपनी पार्टी के 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और 15 अक्टूबर को दूसरी सूची जारी की, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं,भाजपा ने अब तक 101 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.