CG News: डिप्टी सीएम ने सुनी समस्याएं, 300 मामलों का समाधान
CG News: छत्तीसगढ़ में कल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग केंद्र का आयोजन किया गया, यह आयोजन उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में किया गया, सहयोग केंद्र में कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों की समस्याओं का भी निराकरण किया गया, उप मुख्यमंत्री अरुण साव तीन घंटे से भी अधिक समय में लगभग 300 मामलों की कार्रवाई की.
कई मुद्दों पर चर्चा
मंगलवार को आयोजित सहयोग केंद्र में राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे, जिनमें सर्वाधिक आवेदन निर्माण कार्य से संबंधित थे, सहयोग केंद्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्थानीय प्रशासन और नक्सलियों के आत्मसमर्पण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई, उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, उप मुख्यमंत्री ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर कहा कि, सरकार विकास के ओर लगातार अग्रसर है और राज्य को नक्सल मुक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि, जनता एनडीए पर भरोसा कर रही है और इस बार भी वहाँ एनडीए की सरकार बहुमत से बनेगी, भाजपा के कार्यकाल में लोगों ने वास्तवित विकास देखा है.