CG News: अवैध घरों पर चला बुलडोजर,लोगों ने की पुनर्वास की मांग
CG News: जगदलपुर के संजय गाँधी वार्ड स्थित रेलवे कॉलोनी में शनिवार को प्रशासन और रेलवे विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 अवैध घरों पर बुलडोजर चलाया है, इसकी जानकारी मिलते हीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष, पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया, वहीं कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने भी पुनर्वास की मांग की है.
प्रशासनिक कार्रवाई पर आपत्ति
वार्ड की पार्षद ने प्रशासनिक कार्रवाई पर आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि, उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं दी गई और अधिकारियों ने कहा था कि, सिर्फ दो लाइन हीं तोड़ी जाएगी, लेकिन उन्होंने झोपड़ियों को भी गिरा दिया.
रेलवे के एसडीएम अधिकारी ने बताया कि, विभाग को ऊपर स्तर से भूमि खाली कराने के निर्देश मिले थे और दो माह पहले नोटिस जारी किए गए थे और आज जब घर तोड़े जाने की ख़बर मिली तो उन्होंने डीआरएस से बात कर दिवाली तक का समय माँगा है, जिसके बाद बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है.