CG News: अंबिकापुर में 65 लाख का राशन घोटाला, 6 लोगों के खिलाफ FIR
CG News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सरकारी राशन दुकान में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है, जहां करीब 65 लाख रुपए तक के चावल, शक्कर और चना का घोटाला उजागर हुआ है, इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब भाजपा नेता की शिकायत पर कलेक्टर ने पूरे मामले की जाँच कराई, जांच के बाद खाद्य विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने सहकारी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई
अंबिकापुर में कुल 62 सरकारी राशन दुकानें हैं और आने वाले दिनों में अन्य राशन दुकानों पर भी कार्रवाई की जा सकती है, अंबिकापुर में जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण और उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति द्वारा सरकारी राशन दुकान संचालित की जा रही थी, लेकिन काफी समय से समिति द्वारा राशन दुकानों से चावल, चना और शक्कर की अफरा -तफरी की जा रही थी, इस पूरे मामले क शिकायत भाजपा नेता आलोक दुबे ने कलेक्टर से की.
जांच में बड़ा खुलासा
शिकायत मिलने पर कलेक्टर अजीत वसंत ने खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर से राशन दुकानों की जांच कराई और जांच में सामने आया कि, राशन दुकानों में जितना स्टॉक होना चाहिए, उतना नहीं है, जाँच में यह भी सामने आया कि, सरकारी राशन दुकान से 1631 क्विंटल चावल और 48 क्विंटल चना का घोटाला किया गया है और शक्कर में भी गड़बड़ी उजागर हुई है .
जाँच में घोटाला सामने आने पर खाद्य विभाग ने जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.