CG News: जिला अस्पताल के जेनरिक मेडिकल स्टोर में ताले, मरीजों की बढ़ी परेशानी
CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला अस्पताल में रविवार को मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा , क्योंकि अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए बनाए गए जेनरिक मेडिकल स्टोर में ताले लटके हुए नजर आए, इससे मरीजों को दवाएं लेने के लिए जिले से तीन किलोमीटर दूर निजी मेडिकल स्टोर जाना पड़ा और वहाँ उन्हें अधिक कीमत पर दवाएं खरीदनी पड़ीं |
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
स्वास्थ्य विभाग के नियमों के मुताबिक किसी भी अस्पताल परिसर के अन्दर स्थित मेडिकल स्टोर को 24 घंटे खुले रहना अनिवार्य है, ताकि मरीजों को दवा खरीदने के लिए परेशान न होना पड़े, लेकिन कोंडागांव जिला अस्पताल में स्थित दोनों मेडिकल स्टोर हीं रविवार को बंद नजर आए, मेडिकल स्टोर बंद होने की वजह से मरीजों को दवा के लिए इधर से उधर भटकना पड़ा, क्योंकि डॉक्टरों ने जो दवाएं लिखी थी, वह आसपास कहीं भी नहीं मिल रही थी, इसलिए मरीजों को मजबूरन शहर से तीन किलोमीटर दूर निजी मेडिकल स्टोर से अधिक पैसे देकर दवाएं खरीदनी पड़ी |
इस बारे में वहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है कि, जिला अस्पताल परिसर के मेडिकल स्टोर अक्सर रविवार को या छुट्टी के दिन बंद रहते हैं, इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |