CG News :रायपुर में अखिल भारतीय डीजीपी आईजी सम्मेलन, पीएम मोदी भी होंगें शामिल
CG News :छत्तीसगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय डीजीपी – आईजी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन नवा रायपुर के अटल नगर में 28 – 30 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के भी पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे |
केंदीय गृह मंत्री द्वारा शुभारंभ
इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे और इस कार्यक्रम के समापन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी संभावना है, इस कार्यक्रम में सभी राज्यों की आंतरिक सुरक्षा, नक्सल विरोधी अभियान, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण और साइबर सुरक्षा जैसे आवश्यक मुद्दो पर चर्चा की जाएगी, इसी के साथ नक्सलवाद खत्म होने के बाद संबंधित क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी और कार्ययोजना तैयार की जाएगी |
साल के अंत तक में पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर आने की संभावना है, पहला दौरा मे हो सकता है , जिसमें वे 31अक्टूबर को रायपुर आयेंगे और 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके बाद नवंबर के आखिरी सप्ताह में पुनः रायपुर उनके रायपुर के आने की सम्भावना है, इसमें वे डीजीपी – आईजी सम्मेलन में समापन सत्र को संबोधित करेंगे |