CG News: बालोद जिले की राष्ट्रीय उपलब्धि, पहला बाल विवाह मुक्त जिला बना
CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले ने राष्ट्रीय पटल पर एक नई उपलब्धि हासिल की है, जिसमें बालोद जिला देश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बन गया है, इस उपलक्ष्य पर प्रदेश की सरकार और केंद्र सरकार ने इसमें जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है |
बाल विवाह मुक्त जिला
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अगस्त 2024 को बाल विवाह मुक्त राष्ट्रीय अभियान की घोषणा की थी, जिसमें छत्तीसगढ़ का बालोद जिला देश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बन गया है,पिछले दो वर्षों से इस जिले में कोई भी बाल विवाह का मामला सामने नहीं आया है, इस उपलक्ष्य पर सरकार की तरफ से जिले की 436 ग्राम पंचायतों और नव नगरीय निकायों को प्रमाण पत्र दिए गए ,इसी के साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने इस उपलब्धि पर प्रशासन के प्रयासों और आम जनता के सहयोग की सराहना की है |
कलेक्टर ने जताया आभार
बालोद जिले की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर ने कहा कि, यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि प्रशासन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और समुदाय की सामूहिक भागीदारी की उपलब्धि है |
इस उपलक्ष्य पर बालोद के जिलाध्यक्ष ने भी सरकार ,प्रशासन और आम जनता की सराहना की और कहा कि, यह उपलब्धि अभी मात्र बालोद जिले ने हासिल की है, लेकिन एक दिन पूरा भारत बाल विवाह मुक्त बनेगा |