CG News: तीन घरों से 50 लाख की चोरी, आरोपियों की तलाश जारी
CG News: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया,चोरों ने एक हीं कॉलोनी के तीन घरों में चोरी की, घटना की जानकारी जब घर के लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल,मामला मनेन्द्रगढ़ के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे कॉलोनी का है, जहां चोरों ने कॉलोनी के तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, घटना 1 अक्टूबर की है, जब तीनों घर के सदस्य दुर्गा पंडाल में पूजा करने गए हुए थे और जब वे लौटे तब उन्होंने अपने घरों के ताले टूटे हुए पाए , अन्दर जाकर देखा तो सारे पैसे – जेवर गायब थे, इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी |
इस बार रावण दहन होगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तर्ज़ पर – आखिर क्यों?
घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और घर के सदस्यों से पूछताछ की तो पता चला कि, तीनों घरों से लगभग 50 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया है , फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |