CG News: पटवारी के हड़ताल पर होने के बावजूद जमीन का नामांतरण,प्रशासन नदारद
CG News: छत्तीसगढ़ से भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया है, जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि, आखिर पटवारी के हड़ताल पर होने के बावजूद जमीन का नामांतरण दूसरे व्यक्ति के नाम पर कैसे हो गया ?
जानकारी के मुताबिक
दरअसल,मामला राजनांदगांव के लाखोली गाँव का है, जहां के स्थानीय निवासी शैलेश जैन ने बताया है कि,उनकी माँ का निधन जनवरी में हो गया था, जिसके बाद वे उनकी जमीन का फौती कराने गए तो पता चला कि, जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज हो गई है और वो भी तब जब पटवारी हड़ताल पर था |
पीड़ित ने बताया कि, उन्होंने इस मामले की शिकायत आईजी, एसडीएम, तहसील और थाने में की, लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस में शिकायत की, उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार से इस बारे में जवाब माँगा, लेकिन तहसीलदार की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया |