CG News :हाथी ने सूंड से उठाकर ग्रामीण को पटका, मौके पर मौत
CG News :छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है,खेत से काम करके लौट रहे ग्रामीण को एक दंतैल हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई, जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग टीम को सूचना दी और हाथियों के आतंक से छुटकारा दिलाने की उम्मीद की |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, घटना कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तनेरा के गोरिल्ला डांड की है,जहां खेत में काम से लौट रहे ग्रामीण धन सिंह गोंड का सामना लोनर हाथी से हो गया, जिसके बाद उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसके पहले हीं हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर हीं मौत हो गई|
ग्रामीणों ने घटना क्रम की जानकारी पसान रेंजर मनीष सिंह को दी, जिसके बाद वन विभाग को ओर से पीड़ित परिवार को 25000 रूपए की सहायता राशि दी गई और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने बताया कि,हाथियों का आतंक काफी हद तक बढ़ गया है, अगर समय रहते उन्हें हाथियों के आतंक से छुटकारा नहीं मिला तो उन्हें मजबूरन गाँव छोड़ना होगा |