CG News: सरकारी कागजों में बना अधिकारी आवास, हकीकत में खाली मैदान
CG News: छत्तीसगढ़ के तखतपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सीएमओ और इंजिनीयर के लिए सरकारी आवास बनाया जाना था, वहाँ जांच की गई तो केवल एक हीं आवास मौके पर दिखा और दूसरा निर्माणाधीन आवास गायब हो गया, लेकिन कागजों पर दोनों निर्माणाधीन आवासों का ब्यौरा दर्ज है|
आखिर कहाँ गया सरकारी आवास?
दरअसल,मामला नगर पालिका तखतपुर इलाके का है, जहां नगर पालिका की आरक्षित भूमि पर सीएमओ और इंजीनियर के लिए सरकारी आवास बनाना था, लेकिन वहाँ पर एक हीं आवास निर्मित हो पाया और दूसरा आवास कुछ कानूनी मामलों में फँस कर आधा रह गया, लेकिन जांच हुई तो वहाँ पर मात्र एक आवास हीं दिखा, दूसरा आवास वहाँ से कहां गायब हो गया ,इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी?वहाँ ना तो कोई छत है और ना हीं कोई दीवार |
सरकारी आवासों की जांच
इस मामले में जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरेश सिंह से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि, मेरी ज्वाइनिंग 31 दिसम्बर को हुई है और मैंने जब अपने कर्मचारियों से आवास के बारे में पूछा तो पता चला कि एक आवास में कोर्ट का स्टे है, तो मैंने इस बारे में पूछताछ की तो नगर पालिका कार्यालय में इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले |
उन्होंने कहा कि, वे इस बारे में जांच करेंगें और दोषी पाए जाने पर दोषियों पर सीधे कार्यवाही की जाएगी |