CG News :शराब पीने से दो युवकों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
CG News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , जहां दो युवकों की शराब पीने से अचानक तबियत ख़राब हो गई ,जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई, आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है, परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, पूरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत करही गाँव का है, जहां सोमवार को दो युवकों ने शराब पी,जिसके बाद दोनों की तबियत अचानक ख़राब हो गई ,परिजनों ने उन्हें सारंगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान युवकों की मौत हो गई, परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बिर्रा चौक में चक्काजाम किया ,जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया |
आगे की कार्रवाई
सारंगढ़ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद, बिर्रा थाना पुलिस को केस ट्रांसफर किया , जिसके बाद पुलिस ने गाँव के लोगों से पूछताछ शुरू की है, फिलहाल मौत का सही कारण अभी तक नहीं स्पष्ट हो पाया है और ना हीं यह पता चल पाया है, कि युवकों ने शराब कहां से खरीदी थी|