CG News :रायपुर में गुमशुदा हुए तीन बच्चे, सही सलामत मिले
CG News :रायपुर में गुमशुदा हुए तीन बच्चे सही सलामत मिल गए हैं, पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद पिछले 24 घंटों के अन्दर तीनों बच्चे बरामद हो गए हैं , तीनों बच्चे दो अलग –अलग इलाके के हैं |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, घटना उरला और तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है | पहली गुमशुदगी की रिपोर्ट उरला थाना क्षेत्र में लिखी गई थी , पुलिस ने बताया कि , पिता ने अपनी 7 साल की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी, पिता ने बताया कि , उनकी बेटी पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी, काफी रात होने के बावजूद जब वह वापस नहीं आई तो उन्होंने उरला थाने में रिपोर्ट लिखाई, घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि, बच्ची दुर्गा पंडाल में सो रही थी , जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया |
जगन्नाथ पूरी में मिले गुमशुदा बच्चे
इसी तरह की दूसरी घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां 11 साल की उम्र के दो बच्चे शनिवार दोपहर गायब हो गए , परिजनों द्वारा आसपास तलाश करने पर जब बच्चे नहीं मिले तो परिजनों ने पुलिस को सुचना दी, इसी बीच बच्चों ने रविवार को फ़ोन कर बताया कि वे जगन्नाथ पूरी में हैं , जिसके बाद परिजन व पुलिस बच्चों को लेने जगन्नाथ पूरी के लिए रवाना हो गए हैं, फिलहाल बच्चे वहां कैसे पंहुचे इसकी जानकरी नहीं हो पाई है |