CG News :कांकेर जिले में बारिश से मार्ग बाधित, प्रशासन बेखबर
CG News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारी बारिश से अधिकतर मार्ग बाधित हो गए हैं, वही कई पुल भी ढह गए हैं , पुल न होने की वजह से ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है |
आवागमन बाधित
कोयलीबेडा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सावलिबरस में नवाखाई पर्व मनाने जा रहे ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डाल कर उफनती नदी पार करनी पड़ रही है,वहीं यह भी देखा गया कि नदी पार करने के लिए बुजुर्ग को ट्यूब का सहारा लेना पड़ा तथा अन्य ग्रामीणों को भी नदी पार करने के लिए नाव व बांस के पुल का सहारा लेना पड़ रहा है|
इसी तरह कोयलीबेडा विकासखंड के अंतर्गत हीं पानीडोबीर गाँव में एक बुजुर्ग रैजू राम नवगो की भानुप्रताप अस्पताल में मौत हो गई, बुजुर्ग को अंतिम संस्कार हेतु गाँव लाया गया,लेकिन गाँव की मेढ़की नदी के उफान के कारण शव को अंदर नहीं ले जाया जा सका,इसके पश्चात परिजनों व ग्रामीणों की सहायता से शव को ट्रेक्टर की सहायता से लाना पड़ा |
प्रशासन की लापरवाही
गाँव वालों द्वारा पुल की मांग को लेकर कई बार याचिका दायर की गई,लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया और ना हीं अब तक पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसके चलते ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं |
कांकेर जिले में पुल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण