CG News : बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला, पास्टर समेत 7 गिरफ्तार
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री स्थित एक पोल्ट्री फार्म में हो रही सभा की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पास्टर संजीव कुमार सूर्यवंशी समेत सात लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में बाइबिल और डायरियां बरामद कीं। जांच में सामने आया कि सभा में हिंदू परिवार की महिलाओं और बच्चों को इलाज व अच्छे जीवन का लालच देकर बुलाया गया था और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने पास्टर और उसके साथियों के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।