CG News : सावन के अंतिम सोमवार पर भूतेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
CG News : गरियाबंद, छत्तीसगढ़ | 4 अगस्त — छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित प्रसिद्ध भूतेश्वर नाथ मंदिर में आज सावन के अंतिम सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 4 बजे से ही मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लग गईं। भक्तों की आस्था और शिवभक्ति का यह दृश्य देखते ही बन रहा था।
भूतेश्वर नाथ का यह प्राकृतिक शिवलिंग, जिसकी ऊंचाई लगभग 80 फीट और घेराव 210 फीट है, वर्षों से श्रद्धालुओं और वैज्ञानिकों के लिए आस्था और रहस्य का अद्भुत संगम बना हुआ है। स्थानीय मान्यता है कि इस स्थान पर स्वयं भोलेनाथ विराजमान हैं और इस शिवलिंग का आकार हर वर्ष थोड़ा-थोड़ा बढ़ता रहता है — एक ऐसा रहस्य जिसे विज्ञान भी अब तक पूरी तरह नहीं समझ पाया है।
आज मंदिर परिसर में विशेष आयोजन किए गए हैं। शाम को भव्य लेजर शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिव महिमा का दर्शन आधुनिक तकनीक के माध्यम से कराया जाएगा। साथ ही, भक्तों के लिए विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गई है, जहां हज़ारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
भूतेश्वर नाथ मंदिर की यह आस्था यात्रा सावन के पवित्र समापन पर भक्ति, चमत्कार और परंपरा का जीवंत उदाहरण बन गई है। यहां हर वर्ष लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन सावन के आखिरी सोमवार का दृश्य सबसे दिव्य और अविस्मरणीय होता है।