CG News : गरियाबंद में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, तीन घायल
CG News : गरियाबंद, छत्तीसगढ़ | 4 अगस्त — छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बिलाईगढ़ से भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए निकली एक कार फिंगेश्वर क्षेत्र में देर रात करीब 2 बजे अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार चला रहे पंकज दास, जो भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे, को संभवतः झपकी आ गई थी। इससे वाहन बेकाबू होकर पत्थर से टकराया और गहराई में बने नाले में जा गिरा। हादसे के वक्त कार के सभी गेट लॉक थे, जिस कारण पांचों यात्री पूरी रात कार में फंसे रहे।
अगली सुबह राहगीरों की नजर जब दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक पंकज दास और उनके साथी लोकेश साहू की मौत हो चुकी थी। अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह मार्ग काफी संकरा और असुरक्षित है। इस इलाके में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क चौड़ीकरण, संकेतक और बैरिकेडिंग जैसी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।