CG News : बीजापुर में नक्सलियों की बर्बरता, दो शिक्षादूतों की हत्या
CG News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने दो शिक्षादूतों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सुरेश मेट्टा (टेकमेटा) और विनोद मड्डे (पिल्लूर) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को नक्सलियों ने दोनों को उनके गांवों से अगवा किया और जंगल में ले जाकर निर्मम हत्या कर दी। बाद में उनके शव सड़क किनारे फेंक दिए गए।
नक्सलियों की बुकलेट में 357 की मौत की पुष्टि
वहीं, नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने एक बुकलेट जारी कर दावा किया है कि पिछले एक साल में देशभर में 357 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 281 सिर्फ दंडकारण्य क्षेत्र में मारे गए। मारे गए नक्सलियों में 136 महिलाएं शामिल थीं। नक्सली संगठन ने अपने महासचिव गगन्ना उर्फ बासवराजू सहित 4 सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) और 15 स्टेट कमेटी मेंबर (SCM) के मारे जाने की पुष्टि भी की है।
28 जुलाई से शहीदी सप्ताह की घोषणा
नक्सलियों ने मारे गए 357 नक्सलियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 28 जुलाई से 3 अगस्त तक “शहीदी सप्ताह” मनाने का ऐलान भी किया है। बुकलेट में मृत नेताओं की संक्षिप्त जीवनी भी प्रकाशित की गई है।