CG News : “मोबाइल पर रील देखने से मना किया तो जान दे दी – रामानुजगंज में 9वीं की छात्रा की आत्महत्या”
CG News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज 14 वर्षीय सुरभि सिंह, जो कक्षा 9वीं की छात्रा थी, ने अपनी बड़ी बहन द्वारा मोबाइल पर रील देखने से मना करने पर खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना का विवरण:
सुरभि सिंह झारखंड पुलिस में पदस्थ अयोध्या सिंह की बेटी थी, जो अपनी मां और तीन भाई-बहनों के साथ बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे रहती थी।
घटना सोमवार शाम की है जब सुरभि की बहन पूजा सिंह (बीएससी सेकेंड ईयर छात्रा) ने उसे मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा। इससे नाराज़ होकर सुरभि ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
जब दरवाजा नहीं खुला…
जब एक घंटे बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया, तो बहनों और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का नज़ारा देखकर सब हैरान रह गए। सुरभि का शव पंखे से फंदे पर लटका मिला।
मोबाइल की लत बनी वजह?
परिवार के मुताबिक, सुरभि एक मेधावी छात्रा थी और 8वीं कक्षा में 85% अंक लाई थी। लेकिन उसे मोबाइल पर रील और वीडियो देखने की आदत लग चुकी थी। उसकी बड़ी बहन ने बताया कि पहले भी वह गुस्से में खुद को कमरे में बंद कर लेती थी, लेकिन बाहर आ जाती थी। इस बार सबकुछ अचानक हो गया।
पुलिस की कार्रवाई:
-
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया।
-
घटना की जांच जारी है और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।
-
परिवार इस त्रासदी से गहरे सदमे में है।