CG News : पत्रकारों पर जानलेवा हमला: गरियाबंद के पितईबंद घाट पर रेत माफिया की दबंगई
CG News : गरियाबंद, जिले के पितईबंद घाट (पैरी नदी) में सोमवार को रेत माफियाओं की दबंगई खुलकर सामने आई जब अवैध खनन की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया गया। खदान संचालक के गुर्गों ने कैमरे, पहचान पत्र छीन लिए और मीडियाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अपनी जान बचाने के लिए पत्रकारों को खेतों और खलिहानों में जाकर छिपना पड़ा।
अवैध रेत खनन पर उठे सवाल
जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा पितईबंद घाट पर अवैध रेत खनन की सूचना दी गई थी, जिस पर पत्रकार इमरान मेमन, थानेश्वर साहू, जितेंद्र सिन्हा और अन्य मीडिया प्रतिनिधि मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे। वहां अवैध रूप से रेत ले जाते कई वाहन देखे गए, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत जिला खनिज अधिकारी को दी।लेकिन खनिज विभाग की टीम के आने से पहले ही खदान संचालक के 7–8 गुर्गे वहां पहुंचे और पत्रकारों से बहस करते हुए कैमरे और ID छीन लिए। इसके बाद सभी पर बुरी तरह हमला किया गया। पत्रकारों ने भागकर जान बचाई लेकिन गुर्गों ने बाइक व स्कूटी से पीछा कर दहशत का माहौल बना दिया।
पत्रकारों पर जानलेवा हमला
घटना के तुरंत बाद पत्रकार इमरान मेमन ने एक वीडियो संदेश मीडिया और प्रशासनिक ग्रुप्स में भेजा, जिसके बाद कलेक्टर भगवान सिंह ने तत्काल SDM को मौके पर भेजा, और एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने राजिम पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
वर्तमान में पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। घटना ने जिले में मीडिया सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।